दोस्तों CIsco एक बहुत ही बड़ी जानी-मानी कंपनी है जो कि नेटवर्क के Equipment's बनाती है, जो हमारे लिए काफी  ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया में जितना भी बड़ा  सर्वर और नेटवर्क काम कर रहा है उसमें ज्यादा से ज्यादा डिवाइसेज और मशीनें  जिसको Cisco कंपनी द्वारा ही मैन्युफैक्चरिंग  किया गया है|

CCNA 300-201 सर्टिफिकेशन क्या है ?

 इतनी बड़ी कंपनी होने के कारण इसमें काफी ज्यादा जॉब अपॉर्चुनिटी भी देखने को मिलती है, और अगर आप इसमें अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल बना सकते हैं CISCO आपको काफी सारे सर्टिफिकेशन भी कराती है, इन सर्टिफिकेट को करके आप अपने कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं, और एक नए मुकाम तक जा सकते हैं|


कैसे करें CISCO का EXAM?

    दोस्तों CISCO का एग्जाम देना बहुत ही आसान है बस आपको एक सिंगल पेपर ही देना होता है जो कि अभी 24 फरवरी 2020 को बदल कर (CCNA 200-301)  हो गया है, इसके पहले आपको ( CCNA 200-125)  देना होता था| इसके साथ में और भी काफी ज्यादा एग्जाम मार्केट में थे लेकिन अब फरवरी 2020 के बाद से आपको सिर्फ एक ही एग्जाम देना होगा| 


  • 120 मिनट का एग्जाम होता है |

  •  1000 में से 800 से 850 तक के नंबर आपको लाने होते हैं तभी आप पास होते हैं|

  •  यह एग्जाम 2 भाषाओं में कराया जाता है इंग्लिश और जैपनीज |

  • अगर आप यह एग्जाम इंडिया से करेंगे तो आपको यह 25000 से ₹30000 के अंदर होगा| 


आप कहां पर दे सकते हैं एग्जाम ?

     जब आप की तैयारी पूरी हो जाए और आप एग्जाम देने के लिए तैयार होते हैं, तो आपको अपना अपॉइंटमेंट फिक्स करना होता है जो कि सारा प्रोसेस ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से ही होता है यहां पर इंडिया में और सभी देशों में अलग-अलग जगह पर इसके एग्जाम सेंटर बने हुए हैं| जब आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले लेते हैं तो आपको एक डेट बता दी जाती है| और आप उस Date में जाकर की एग्जाम दे सकते हैं| जो भी आप के सबसे नजदीक एग्जाम सेंटर हो|  इसका एग्जाम  Pearson VUE, द्वारा लिया जाता है| यह दुनिया की सबसे बड़ी एग्जाम टेस्टिंग कंपनी है, CISCO  कंपनी का एग्जाम कराने का Authentication भी इसी कंपनी के पास में है|


    जैसे ही आप अपना एग्जाम खत्म करते हैं| आप का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आपको दिखा दिया जाता है| लेकिन आपको सही और गलत नहीं बताया जाता है कि आपका एग्जाम कैसा था| आपको सिर्फ आपके नंबर ही दिखाए जाते हैं|


 कैसे करें सिस्को सीसीएनए सर्टिफिकेशन की तैयारी|

 आप इंडिया में कई जगह से सीसीएनए की तैयारी कर सकते हैं, क्योंकि इसके सिखाने के लिए इंस्टिट्यूट हर जगह पर उपलब्ध है|


 इसके अलावा

  • ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से भी आप तैयारी कर सकते हैं|

  •  आप चाहे तो बुक्स लेकर के खुद से तैयारी कर सकते हैं|


CCNA 200-301 की तैयारी करने के लिए हम यहां पर आपको कुछ बुक्स बता रहे हैं जिनको स्वयं से पढ़कर आप सीसीएनए की तैयारी शुरू कर पाएंगे|

CCNA BOOK DOWNLODE
CCNA BOOK


लेकिन इसके लिए आपको काफी सारी चीजों की जरूरत होगी जैसे कि GNS3 & Packet Tracer क्योंकि जैसे कि यह एक नेटवर्किंग का सर्टिफिकेट है, तो आपको इसमें प्रैक्टिकल नॉलेज की भी ज्यादा जरूरत पड़ती है आप सिर्फ  थ्योरी नॉलेज से ही इस एग्जाम को क्लियर करके जॉब नहीं पा सकते|

  • CCNA LIVE बूट कैंप के माध्यम से भी आप एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं|


New CCNA exam – 200-301

अभी सिस्को सर्टिफिकेशन में काफी सारे बदलाव किए गए हैं 24 फरवरी 2020 से पहले काफी सारे ऑप्शन थे | जैसे कि आप सिक्योरिटी, क्लाउड, कोलैबोरेशन ऐसे अलग-अलग तरीके से अपना कैरियर चुन सकते थे|  लेकिन अब सिर्फ एक ही एग्जाम दिया जा सकता है| CCNA 200-301 जिसका नाम Implementing and Administering Cisco Networking Technologies


 पहले CCNA 200-125 सर्टिफिकेशन में आप 


  • CCNA Cloud
  • CCNA Collaboration
  • CCNA Data Center
  • CCNA Industrial
  • CCNA Routing and Switching
  • CCNA Security
  • CCNA Service Provider
  • CCNA Wireless
  • CCDA (Cisco Certified Design Associate)

और अगर आपने पहले से कोई CCNA का सर्टिफिकेट किया हुआ है और वह अभी 2020 में एक्सपायर नहीं हुआ है तो आप ऑटोमेटेकली नए सर्टिफिकेशन के लिए एलिजिबल हो चुके हो और आप कहीं पर भी जब जॉब लेने के लिए जाएंगे तो आपका पुराना वाला सर्टिफिकेट ही मान्य होगा|


 यह काफी अच्छा सर्टिफिकेट है इसमें आप अपने कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं इसमें आप सीसीएनए करने के बाद में सीसीएनपी के लिए जा सकते हैं उसके बाद में सीसीआई के लिए जा सकते हैं यह एग्जाम ट्रैक काफी बड़ा और काफी लंबा है इसमें काफी अगर जॉब अपॉर्चुनिटी सीखने को भी मिलती है और इसमें आप अलग अलग तरीके की ट्रैक में भी जा सकते हैं जैसे कि इंटरप्राइजेज डाटा सेंटर सिक्योरिटी,  कोलैबोरेशन सर्विस प्रोवाइडर|


  • CCNP Enterprise

  • CCNP Data Center

  • CCNP Security

  • CCNP Service Provider

  • CCNP Collaboration

अगर हम बात करें इसके सिलेबस की तो इसमें काफी सारी चीजें आपको सीखने को मिलेंगे जो कि सारा नेटवर्किंग से रिलेटेड ही होगा अगर आपने पहले से नेटवर्किंग की  हुई है तो बहुत अच्छी बात है, नहीं तो आप जो है, नेटवर्किंग को बेसिक से स्टार्ट करके इस सर्टिफिकेट की तैयारी कर सकते हैं|


इसमें आप  सीखेंगे >>>> CCNA 200-301 में 

  • Network Fundamentals – routers, switches, cabling, TCP and UDP, IPv4 and IPv6
  • IP Connectivity – IP routing, OSPFv2
  • IP Services – NTP, DHCP, QoS, SNMP
  • Security Fundamentals – VPNs, wireless security, port security
  • Network Access – VLANs and trunking, Ether Channel
  • Automation and Programmability – REST APIs, Puppet, Chef, JSON, SDN

 पहले वाले सर्टिफिकेट में आपको >>CCNA (Cisco Certified Network Associate) 

  • Network fundamentals – OSI model
  • LAN Switching – Frame, VTP, Switch stack
  • Routing – EIGRP, RIPv2, OSPFv3, Inter-VLAN routing
  • WAN – PPP, MLPPP, PPPoE, GRE, BGP, WAN access

 इसके साथ ही CISCO कुछ नया सर्टिफिकेट भी मार्केट में लेकर आया है, जो कि काफी ज्यादा डिमांड में है |


>>>>>DevNet Certifications


जैसा कि हम सब जानते हैं कि सारी चीजें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोमेशन की ओर जा रही है, तो इस सर्टिफिकेशन में आप ज्यादा से ज्यादा ऑटोमेशन के बारे में ही सीखते हैं, Cloud सीखते हैं, तो यह सर्टिफिकेशन एक लेटेस्ट और एक अपडेटेड सर्टिफिकेट है जो आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है| 


 इस सर्टिफ़िकेट में भी आपको काफी सारे लेवल देखने को मिलते हैं|


  • DevNet Associate
  • DevNet Specialist
  • DevNet Professional Developers
  • DevNet Expert

आशा करते हैं, आपको CISCO सर्टिफिकेट के बारे में काफी कुछ जानने को मिला होगा अगर किसी तरीके का आपको और कन्फ्यूजन या डाउट है, तो आप नीचे फीडबैक में लिखकर हमें बता सकते हैं ताकि प्रॉब्लम का समाधान कर सके|