आइए जानते POCO M2 PRO के बारे में क्या है, खासियत PRICE होगी 14000 शुरू



दोस्तों Poco M2 PRO मार्केट में आ गया है और काफी सारी नई चीजें और नए फीचर के साथ में लांच हुआ है ऐसा लगता है जैसे रेडमी नोट 9 प्रो री ब्रांड करके मार्केट में लाया गया है।


Poco m2 pro तीसरा फोन है जो मार्केट में आया है इसके पहले poco के दो स्मार्टफोन मार्केट में आ चुके हैं, जो काफी अच्छी धूम मचाए थे।


इसके पहले भी POCO PHONE मार्केट में आ चुके हैं।


  • POCO F1

  • POCO X2

  • Poco M2 Pro


सबसे पहली मार्केट में आया था POCO F1 जिसकी प्राइस ₹23000 थी। लेकिन अब कंपनी ने इसका प्राइस बहुत ज्यादा कम कर दिया है। और यह ₹15000 में मार्केट में आपको मिल जाएगा। 


Poco M2 PRO 3 तरह से मार्केट में आएगा। जिसकी स्टार्टिंग ₹13999 से लेकर के ₹16999 तक होगी।


  • आप ले सकते हैं 4GB/64GB वाला जो आपको ₹13999 का पड़ेगा।

  • आप ले सकते हैं 6GB/64GB जो आपको ₹16699 का पड़ेगा।

  • एक और आप ले सकते हैं 6GB 128GB जो आपको ₹14999 में पड़ेगा।


फोन के तीन कलर वेरिएंट हैं- 
आउट ऑफ द ब्लू, ग्रीन एंड ग्रीनर और टू शेड्स ऑफ ब्लैक

Dispaly- Poco M2 Pro अच्छा खासा IPS LED Panel जो कि 60hz के साथ 1080+ रिजॉल्यूशन  में 20:9 स्क्रीन साइज मिलेगा।


सॉफ्टवेयर की बात करें - Poco M2 Pro में MIUI 11 क्योंकि एंड्राइड 10 पर चलता है।


( जैसा रेडमी नोट 9 प्रो की तरह )


इस प्राइस में आपको बहुत अच्छा डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। Corning Gorilla Glass 5 Protection के साथ में।


बात करें परफॉर्मेंस एंड बैट्री लाइफ की तो आपको एक बहुत ही पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 720G जोकि 2.3GZ तक काम देगा।


और इसमें आपको बैटरी मिलेगी 5000mAh जिसमें आपको 20 घंटे तक का रिचार्ज टाइम मिल जाएगा।


इसमें आपको 4 कैमरा देखने को मिलता है।

  • 48 मेगापिक्सल 

  • 8 मेगापिक्सल 

  • 5 मेगापिक्सल

  • 2 मेगापिक्सल

  • 16 मेगापिक्सल


सबसे महत्वपूर्ण बात कि हमें Poco M2 pro लेना चाहिए या नहीं।


हम देख चुके हैं, कि Poco f1 कितना अच्छा था और हम सब ने पोको f1 काफी ज्यादा पसंद किया है। पर ऐसा देखा जाए तो POCO M2 PRO, REDMI 9 PRO का ही एक नया रूप है। फिर भी इसमें प्रोसेसर, हार्डवेयर काफी अच्छा देखने को मिल रहा है हम बिल्कुल POCO M2 PRO लेने का सोच सकते हैं अगर आप लेने के लिए सोच रहे हैं तो इसमें आपको किसी भी तरह की कोई भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा इसमें सारी की सारी अच्छी फीचर शामिल है, अगर बात करें सॉफ्टवेयर या फिर हार्डवेयर की बात करें  आपको सब कुछ अच्छा मिल रहा है।


15000 के अंदर अगर आप फोन लेने की सोच रहे थे।तो आप को Poco M2 Pro  का मन बना सकते हैं और आंख बंद POCO M2 PRO ले सकते हैं क्योंकि यह एक बजट और अच्छा पावरफुल फोन है, L जो आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित होगा।


क्योंकि इसके पहले भी जब-जब पोकॉफोन मार्केट में लांच हुए हैं, काफी धूम मचाई है। हम सबको POCO ब्रांड को अच्छे से जानते हैं। और यह हमेशा ही अच्छा फोन मार्केट में ले करके आते हैं।


कुछ प्लस्पॉइंट की बात करें अगर तो।

  • पावरफुल हार्डवेयर देखने को मिल रहा है।

  • दिखने में काफी प्रीमियम है।

  • कैमरा क्वालिटी भी बहुत ही अच्छी है।

  • बैटरी लाइफ काफी अच्छी है, 20 घंटे की।

  • POCO जैसा अच्छा ब्रांड है।