How to Add Pages On Blogger - Google Blogger Success Course | हिंदी में Step By Step

हेलो दोस्तों सफलतापूर्वक गूगल ब्लॉग बनाने के बाद में हमें जरूरत पड़ती है कि हम अपने ब्लॉग में पेज कैसे ऐड करें।


गूगल ब्लॉग में हमें कुछ Pages add करने होते हैं, नहीं तो हमारा गूगल ऐडसेंस अकाउंट अप्रूवल नहीं होगा और आप अपने ब्लॉग में ऐड नहीं लगा पाएंगे।

गूगल ब्लॉग में ऐड किए जाने वाले महत्वपूर्ण पेज। Important Pages For New Blog

  1. About us
  2. Term and conditions
  3. Disclaimer
  4. Privacy and policy
  5. Contact us 

गूगल ब्लॉग में यह सारे पेज ऐड करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको जरूरत होगी ऑटोमेटिक जनरेटर की।


हम ऑटोमेटिक जनरेटर वेबसाइट की मदद से यह सारे पेज जनरेट करके ऐड कर सकते हैं।


  • सबसे पहले हम बात करते हैं (About Us) पेज की…

  • About us 👈

यह पेज बनाना बहुत ही आसान है, इसमें आपको अपने ब्लॉग के बारे में और अपने बारे में सारी जानकारी डालनी होती है। 

blogspot.com में पेज ऐड करना बहुत ही आसान है। सबसे पहले आपको अपने गूगल ब्लॉग को ओपन करना है। 

एक न्यू पेज बनाना है, पेज का टाइटल का नाम  About us रखना होगा।


हमारा About Us Page बनकर तैयार हो गया है।


अब हम टर्म एंड कंडीशन पेज बनाएंगे यह पेज बनाना बहुत ही आसान है आपको ऑटोमेटिक जनरेट करना है। नीचे दी हुई लिंक में क्लिक करें।

Term and condition   

यहां क्लिक कीजिए।



आपको इस तरीके का एक पेज दिखाई देगा आपको इसमें कुछ भी नहीं करना आपको सिर्फ इसमें अपनी इनफॉरमेशन डाल देनी है जैसे कि अपने ब्लॉग का नाम अपने ब्लॉग का लिंक और यह ऑटोमेटेकली आपके लिए Terms & Condition क्रिएट कर देगा।



आपने जैसे अबाउट्स का पेज बनाया था वैसे ही आपको टर्म एंड कंडीशन का एक पेज बनाना है और उसमें यहां से जनरेट की गई 10 मैन कंडीशन को कॉपी पेस्ट कर देना है।


  • अब हम अपने अगले पेज डिस्क्लेमर को जनरेट करेंगे।

  • Disclaimer

Disclaimer

यहां क्लिक कीजिए।



जैसे ही आप ऑटोमेटिक डिस्क्लेमर जनरेटर पर जाएंगे आपको कुछ इस तरीके का पेज दिखाई देगा।



टर्म एंड कंडीशन की तरह ही आपको इसमें अपने ब्लॉग का नाम और ब्लॉग की लिंक डाल देनी है। आपका डिस्क्लेमर जनरेट हो जाएगा इस डिस्क्लेमर को आप एक न्यू पेज ऐड करके पेज का नाम डिस्क्लेमर दीजिए और ऐड कर दीजिए। जो डिस्क्लेमर आप यहां से कॉपी करेंगे उसको अपने पेज पर जाकर पेस्ट कर दीजिए।


  • अब हम अपना प्राइवेसी एंड पॉलिसी का पेज भी इसी तरह से जनरेट करेंगे।

  • Privacy & Policy's 


                        

Privacy and policy

यहां क्लिक कीजिए।


 

जैसे ही आप प्राइवेसी एंड पॉलिसी पेज पर जाएंगे वहां पर आपको कुछ इस तरीके का फेस दिखाई देगा आप यहां पर भी अपनी जानकारी डाल कर के प्राइवेसी एंड पॉलिसी ऑटोमेटिक जनरेट कर सकते हैं और कॉपी एंड पेस्ट करके अपने पेज में ऐड कर सकते हैं।



अब हम अपने सबसे महत्वपूर्ण पेज cantact us को ऐड करेंगेl


  • Contact us का पीस ऐड करना बहुत ही आसान है आपको अपना गूगल फॉर्म ओपन करना है।

  • GOOGLE Forum


Google form

Google Forum 

यहां क्लिक कीजिए।

जैसे ही आप अपना गूगल फॉर्म ओपन करेंगे आपके सामने Go to Forum का ऑप्शन आ जाएगा आपको गोटू फॉर्म करना है।



 उसके बाद आपके पास में इस तरीके का एक पेज ओपन होगा।



जहां पर आप डायरेक्ट जाकर के कांटेक्ट इनफार्मेशन पर क्लिक कीजिए और उसको ओपन कर लीजिए।

ओपन होने के बाद यह ऐसा दिखता है।

यहां पर आप देख सकते हैं कि कांटेक्ट इनफार्मेशन में नाम नंबर एड्रेस ईमेल जैसी जानकारी आपको दिखाई देगी। इसके बाद आपको सेंड पर क्लिक करना है आपके सामने एक बॉक्स ओपन हो जाएगा।

इस बॉक्स में आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा एंबेडेड इसमें आपको क्लिक करना है और जो भी कोड वहां पर लिखा हुआ है, उस कोड को कॉपी कर लेना है।


फिर अपने ब्लॉगर पेज पर चले जाएं और वहां पर जाकर एक न्यू पेज ऐड करें जिसका टाइटल का नाम contact us दीजिए और उसके बाद में जो कोड आपने कॉपी किया है, उस कोड को अपने पेज पर एचटीएमएल मोड ऑन करके पेस्ट कर दीजिए।

जैसे ही आप कोर्ट पेस्ट करके सेव करेंगे आपका कांटेक्ट अस पेज तैयार हो जाएगा।


अब आपने सभी पेजों को सफलतापूर्वक जोड़ दिया है।


अब आप अपने blogspot.com पर सभी पोस्ट लिखना चालू कर दीजिए और जैसी ही आपकी 10 से 15 पोस्ट हो जाती है आपके पास में गूगल ऐडसेंस का साइन अप बटन आ जाएगा आप उसमें रिक्वेस्ट करने के बाद गूगल ऐडसेंस है Ad लगाकर ऐसे ऑन करना शुरू कर सकते हैं।


Create A Blogger - Google Blogger Success Course | हिंदी में Step By Step