कैसे करें 4000 घंटे और 1000 सब्सक्राइबर्स

Youtube 4000 Hours watch Time & 1000 Subscribe

4000 घंटे का वॉच टाइम कोई आसान काम नहीं है। आपको काफी ज्यादा ध्यान रखना पड़ेगा तभी आप 4000 घंटे और 1000 सब्सक्राइबर कर पाएंगे।


60+ IDeas For Youtube channel


अगर आप इन बातों का ध्यान रखें तो आप जल्द से जल्द ऐडसेंस के लिए एलिजिबल हो सकते हैं।


  1. शुरुआत में ज्यादा से ज्यादा ट्रेंडिंग टॉपिक्स के ऊपर ही वीडियो बनाएं जब तक आप ऐडसेंस के लिए एलिजिबल नहीं हो जाते।

  2. वीडियो की लेंथ कम रखें और टाइटल,डिस्क्रिप्शन, टैग, पर काफी ज्यादा रिसर्च करें।

  3. आप चाहे तो वीडियो की सीरीज भी बना सकते हैं, जो लोगों को आसानी से आप की ओर आकर्षित कर सकती है।

  4. वीडियो डालने का समय निर्धारित करें जब ज्यादा से ज्यादा लोग इंटरनेट पर एक्टिव रहते हैं। टाइम पर विशेष ध्यान रखें उसी टाइम पर वीडियो डाले जिस टाइम पर आप रोज डाल रहे हैं।

  5. आप वीडियो की प्लेलिस्ट भी बना सकते हैं अलग अलग तरीके से जिसमें लोग आप की ओर आकर्षित हो सकते हैं क्योंकि लोग प्लेलिस्ट देखना पसंद करते हैं उसमें अगर आप की वीडियो भी आएगी तो वह उससे भी देखेंगे।

  6. ज्यादा से ज्यादा लाइव स्ट्रीम करने के लिए कोशिश करें जिससे आपके वॉच टाइम में काफी पॉजिटिव रिजल्ट दिखाई देगा।

  7. अपने ही टॉपिक से रिलेटेड ज्यादा से ज्यादा रिसर्च करके टॉपिक्स डालने की कोशिश करें।

  8. वीडियो के थंब्लाइन में ज्यादा से ज्यादा मेहनत। जितना ज्यादा आकर्षक आपका थंबलाइन होगा उतने ही व्यूज आने के चांस ज्यादा है।

  9. युटुब क्रिएटर में एनालिटिक्स पर ज्यादा ध्यान दें कि आप की वीडियोस कौन और कैसे देख रहा है उस प्रकार से रिसर्च करके अपनी वीडियो के तरीकों को बदलें।

  10. धैर्य रखें और आत्मविश्वास रखें धीरे धीरे आप 4000 घंटे और 1000 सब्सक्राइबर को पा लेंगे।


शुरुआत में क्या नहीं करना है, वह भी अच्छे तरीके से जान लें…...


  1. अलग-अलग टॉपिक पर वीडियो ना बनाएं नहीं तो आपको Watch Time तो मिल जाएगा लेकिन आपको सब्सक्राइबर नहीं मिलेंगे क्योंकि आपके सब्सक्राइबर समझ ही नहीं पाएंगे कि आप किस तरीके की वीडियो डालते हैं।

  2. बहुत ज्यादा लॉन्ग वीडियो ना बनाएं नहीं तो आपको Watch Time नहीं मिलेगा और आपकी वीडियोस पर भी उन्हीं आएंगे।

  3. यूट्यूब गाइडलाइन और पॉलिसी का ध्यान रखें किसी भी पॉलिसी का उल्लंघन ना करें नहीं तो आपको अपने चैनल से ही हाथ धोना पड़ सकता है।

  4. किसी दूसरे यूट्यूबर के कमेंट बॉक्स पर जाकर अपने चैनल का एडवर्टाइजमेंट ना करें।

  5. किसी सब्सक्राइबर बढ़ाने वाली एप्लीकेशन वेबसाइट का इस्तेमाल ना करें यह आपके मेहनत में पानी फेर सकती है, क्योंकि यह यूट्यूब पॉलिसी के खिलाफ कार्य करती हैं।